Home » बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद पलटी तेज रफ्तार कार, एक की मौत
बिलासपुर

बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद पलटी तेज रफ्तार कार, एक की मौत

बिलासपुर। तेज रफ्तार कार बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद पलट गई। घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोटा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीन युवक अपने किसी रिश्तेदार के यहां बर्थ-डे पार्टी मनाने के लिए कोनी क्षेत्र के ग्राम नीरतू जा रहे थे। बाइक सवार तीनों युवक गनियारी के पास पहुंचे ही थे कि कोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए। ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पलट गई। कार में सवार गंगानगर निवासी आयुष बघेल को भी काफी चोटें आई है वहीं ठोकर मारने के बाद कार चालक अभिषेक शर्मा मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives