Home » वंदे भारत ट्रेन में पथराव, 3 गिरफ्तार
बिलासपुर

वंदे भारत ट्रेन में पथराव, 3 गिरफ्तार

बिलासपुर। रेल्वे की कड़ी सुरक्षा के बाद भी वंदे भारत एक्सप्रेस में लगातार पत्थरबाजी की घटना हो रही है जिससे आरपीएफ की चिंता बढ़ गई है. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पत्थरबाजी हुई है. पत्थर मारकर एक कोच का शीशा तोड़ दिया गया है. इस घटना के बाद आनन-फानन में रेलवे सुरक्षा बल ने घटना स्थल पहुंचकर जांच की. तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.  ट्रेन नागपुर से छूटकर बिलासपुर पहुंच रही थी. ट्रेन दाधापारा स्टेशन पार की थी कि सी-9 कोच के सीट नंबर 20 के शीशे पर किसी शरारती तत्व ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी. इससे यात्री घबरा गए. पत्थरबाजी से शीशा टूट गया. इस पर ट्रेन को रोका गया. तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने उतरकर देखा लेकिन वहां कोई दिखा।

Search

Archives