Home » धोखाधड़ी मामले में 6 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, साथियों के साथ मिलकर दूसरे की जमीन को अपना बताकर कर देते थे बिक्री
बिलासपुर

धोखाधड़ी मामले में 6 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, साथियों के साथ मिलकर दूसरे की जमीन को अपना बताकर कर देते थे बिक्री

बिलासपुर। दूसरे की जमीन को अपना बताकर धोखाधड़ी करने वाले छह साल से फरार आरोपी को सरकण्डा पुलिस बिलासपुर ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे की भूमि को दिखाकर धोखाधड़ी को अंजाम देता था। मामले में दो आरोपी पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

दरअसल प्रार्थी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय पिता सुन्दर लाल पाण्डेय 48 वर्ष निवासी मंगला नगर कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम चिल्हाटी स्थित भूमि खसरा नम्बर 237/86, 239/68 रकबा 1670 वर्गफिट भूमि को विक्रेता अमित कुमार तिवारी द्वारा मुख्तियार आम दिनेश कुमार टण्डन एवं खसरा नम्बर 237/20, 239/12 रकबा 1500 वर्ग फिट भूमि को विक्रेता कालीचरण प्रसाद से खरीदकर रजिस्ट्री कराया था।

बाद में जानकारी हुआ कि उक्त भूमि के स्वामी अन्य व्यक्ति है और उक्त भूमि को बिक्री नहीं किया गया है। गजेन्द्र जांगड़े, रवि मिश्रा, फेकूराम व अन्य फर्जी व्यक्तियों द्वारा दूसरे के जमीन को दिखाकर अपना जमीन बताकर बिक्री कर रकम लेकर धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट अपराध क्रमांक 144/2018 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना दौरान पूर्व में आरोपी गजेन्द्र सिंह जांगड़े और रवि मिश्रा को गिरफ्तार कर  विवेचना जारी रखा गया था। प्रकरण में साक्ष्य संकलन एवं अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी कि  9 अक्टूबर को सूचना मिली कि प्रकरण के आरोपी फेकूराम अपने आवास पर है। थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी फेकूराम को उसके आवास में घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।