Home » सट्टा की रकम वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नगदी 8 लाख 88 हजार सहित लेन-देन संबंधी रजिस्टर जप्त
बिलासपुर

सट्टा की रकम वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नगदी 8 लाख 88 हजार सहित लेन-देन संबंधी रजिस्टर जप्त

बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टा की रकम वसूली करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने  आरोपी से कुल 8,88,120 रुपए,  2 नग मोबाइल एक नग मोटरसाइकल क्रमांक CG 10 BX 1803 बुलेट तथा रकम लेनदेन संबंधी रजिस्टर जप्त किया गया है ।

दरअसल, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् सटोरियो को पकड़ने  के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली)  अक्षय प्रमोद सबद्रा के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह बैस द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी।  इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि तितली चौक के पास योगेश बोधवानी नामक व्यक्ति आईपीएल (IPL) क्रिकेट मैच चेन्नई सुपर किंग्स तथा लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मैच में ऑनलाइन सट्टा  खेलाने वाले खाईवालों की रकम वसूली हेतु आया है, सूचना पर त्वरित कार्रवाई  करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा।

पूछताछ करने पर अपना नाम योगेश बोधवानी पिता उत्तम चंद बोधवानी  25 साल पता शनिचरी बाजार बाल्मीकि चौक थारवानी नमकीन दुकान के पास थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर बताया। साथ ही जुर्म करना स्वीकार किया । सट्टा वसूली की रकम 150320 रुपए जप्त किया गया । आरोपी के कब्जे से मेमोरेंडम कथन में घर पर अलग-अलग सटोरिये से वसूल की गई रकम 737800 रुपए जिसे घर पर रखा था, घर से निकाल कर पेश करने पर जप्त किया गया । आरोपी से कुल 8,88,120 रुपए,  2 नग मोबाइल एक नग मोटरसाइकल क्रमांक CG 10 BX 1803 बुलेट तथा रकम लेनदेन संबंधी रजिस्टर जप्त किया गया है । आरोपी से बड़े खाईवालों का नाम और मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया है जिनकी पता तलाश अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

Search

Archives