बिलासपुर। जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक आरक्षक ने अपने जीजा के साथ मिलकर कई लोगों को एक करोड़ का चूना लगा दिया। बताया जा रहा है कि कुल एक करोड़ 13 लाख की ठगी की गई। आरक्षक को बर्खास्त कर दिया गया था। इस दौरान आरक्षक ने कुल 21 लोगों को अपना शिकार बनाया। आरोपी आरक्षक का नाम पंकज शुक्ला बताया जा रहा है। आरक्षक पूर्व में आईजी के कार्यालय में पदस्थ था। पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी ने मस्तूरी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों से ठगी की है। मामले की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस बर्खास्त आरक्षक पंकज शुक्ला और उसके जीजा रमाशंकर पांडेय के खिलाफ धारा 420, 120 बी के तहत जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।
प्रार्थी महेश पाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने अधिकारियों से अच्छी सेटिंग होने की बात कहकर सभी से लाखों रूपए ले लिए। कुछ दिनों बाद जब पीड़ितों को मालूम हुआ और इसकी शिकायत की गई। आरोपी पंकज शुक्ला को जेल भेज दिया गया। उनके पैेरों तले जमीन खिसक गई। जेल से छूटने पर पीड़ितों ने आरोपी से अपने पैसे वापिस मांगे तो वह उन्हें बार-बार सिर्फ आश्वासन देता रहा, लेकिन उनकी रकम नहीं लौटाई। जिसके बाद पीड़ितों ने परेशान होकर इसकी शिकायत कर दी। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी पंकज कई बार नोटिस देने के बाद भी सरकारी आवास खाली नहीं कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।