बिलासपुर। कोरबा-बिलासपुर हाइवे में दर्रीपारा में हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़ी ट्रेलर को ठोकर मार दी। हादसे में चालक को चोटें आई है। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी डॉयल 112 को दी। इसके बाद पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला।
दरअसल डॉयल 112 बिलासपुर को सूचना मिली थी कि थाना रतनपुर क्षेत्र के नेशनल हाइवे ग्राम दर्रीपारा रोड में दुर्घटना हुई है। इसमें ट्रेलर चालक गाड़ी में फंसा हुआ है। सूचना पर रतनपुर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 1580 जो पिछले चार दिनों से खराब पड़ी थी। ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएम 9049 के चालक जो कोरबा की ओर से जा रहा था खड़ी ट्रेलर को पीछे से ठोकर मार दी। घटना में ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं चालक केबिन में फंस गया। डॉयल 112 की टीम व लोगों की मदद से घायल को केबिन से बाहर निकाला गया। इसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया।