बिलासपुर। 06 जून की दोपहर थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। 20 वर्षीय युवक को चलती कार से फेंका गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई थी। देर शाम मृतक की शिनाख्त यश साहू उर्फ टीनू पिता राजेश साहू 20 निवासी ग्राम लखनपुर जिला सरगुजा के रूप में हुई, जो मंगला चौक में रहकर कोचिंग कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने मृतक के फोन और कांेचिंग सेंटर को फुटेज के अलावा 200 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला। तब जाकर मामले को खुलासा हुआ। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि त्रिकोणीय प्रेम संबंध में मृतक की प्रेमिका के पूर्व प्रेमी ने युवक की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। साथ ही उसी युवती का चकरभाठा के किसी अन्य युवक राहुल नामदेव से भी प्रेम संबंध था। राहुल नामदेव अधिकतर अपनी प्रेमिका को कोचिंग संस्था के आसपास देखने भी जाता था। उसी दौरान पता चला कि उसकी प्रेमिका यश साहू से भी प्रेम करती है, जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी राहुल ने पूर्व में यश साहू को प्रेमिका से दूर रहने हेतु चेतावनी दी। 06 जून को आरोपी राहुल नामदेव पुनः कोचिंग संस्था पहुंचा, जहां यश साहू और प्रेमिका को उसके साथ देखकर आग बबूला हो गया। उसने पहले तो अपनी प्रेमिका के साथ नोक झोक किया। उसके बाद यश साहू की हत्या करने का प्लॉन बनाया। आरोपी राहूल नामदेव यश साहू को कोचिंग संस्था से बुलाकर अपने स्कूटी में बैठाकर मारपीट करते हुए अपने साथ चकरभाठा ले गया। चकरभाठा नयापारा में एक बंद पडे ढाबे में यश साहू की बेरहमी से पिटाई कर दिया। उसके बाद अपने अन्य साथी विनय सांडिल्य व उमेश वर्मा को भी लाठी डंडा लेकर ढाबे में बुलवाया। तीनो मिलकर मृतक यश साहू को लाठी डंडे और बेल्ट से पीटा। यश साहू पिटाई से अधमरा हो गया। आरोपी राहुल नामदेव को यह आभास हो गया कि यश साहू की मौत हो सकती है। राहुल नामदेव बचने के लिये यश साहू को घायल अवस्था में अपनी स्कूटी में बैठाकर चकरभाठा हाईकोर्ट मोड़ के पास ले गया। वहां एक ऑटो मंे बैठाकर भेज दिया। उसके बाद मृतक का शव गुम्बर चौक सिरगिट्टी के पास मिला। आरोपी मृतक के मोबाईल फोन को चेक करने के बहाने रखा हुआ था, किन्तु परिजनो एवं दोस्तों का बार-बार कॉल आने से मोबाईल को वापस कर दिया। प्रकरण के सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानो से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया है। घटना में प्रयुक्त बेल्ट, लकडी का डंडा तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी व मारूती ब्रेजा कार को भी जप्त कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
