Home » चरित्र शंका को लेकर नवविवाहिता पत्नी की गला घोंटकर हत्या, आरोपी पति खुद पहुंचा थाने
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

चरित्र शंका को लेकर नवविवाहिता पत्नी की गला घोंटकर हत्या, आरोपी पति खुद पहुंचा थाने

बिलासपुर। न्यायधानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। चरित्र शंका को लेकर पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी सुबह आसपास के लोगों को हुई। आरोपी पति खुद ही थाने पहुंच गया। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम सेलर वार्ड 8 में करन सूर्यवंशी पिता मोहित सूर्यवंशी निवास करता है। उसकी शादी 5 माह पहले रितिका से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद करण अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा। उसे पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ अवैध संबंध होने की आशंका थी। इसे लेकर पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा। करण ने विगत रात लगभग 3.30 बजे पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह आरोपी खुद ही सीपत थाने पहुंच गया और हत्या की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वहीं कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Search

Archives

    Featured