बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मटियारी में विगत शाम ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेलर बिलासपुर से सीपत की ओर जा रहा था। बाइक में पीछे बैठे दो लोग घायल हो गए। बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर सड़क किनारे दुकान में जा घुसी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। आवागमन लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रहा।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटियारी में शाम लगभग 3.15 बजे बिलासपुर से सीपत की ओर जा रही ट्रेलर क्रमांक सीजी बीएम 5887 ने बाइक क्रमांक ईजी 9455 को सामने से ठोकर मारते हुए सड़क किनारे दुकान में जा घुसी। गंभीर चोट लगने पर बाइक सवार आनंद गिरी गोस्वामी पिता गणेश गिरी गोस्वामी 18 निवासी ग्राम पटियारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बाइक में पीछे बैठे दो अन्य दोस्त बोटारी एवं दादू को हल्की चोट आई है।
घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस व मस्तूरी एसडीएम महेश ष्शर्मा मौके पर पहंुंचे। मौके पर शासन से निर्धारित 25 हजार सहयोग राशि प्रदान की गई। समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
देर से पहुंचने पर पुलिस की वाहन में तोड़फोड
घटना की सूचना पर सीपत थाना से पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची, लेकिन सूचना के बाद देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। पुलिस ने रोका तो भीड़ उन पर टूट पड़ी। सहायक उपनिरीक्षक शिव सिंह बक्साल, आरक्षक धर्मेन्द्र कश्यप एवं आरक्षक संजय विश्वास घायल हो गए। सूचना मिल ते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहंुचे। घायल पुलिस वालों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि ग्रामीण ट्रेलर चालक से मारपीट कर रहे थे। उसे भीड़ से बचाकर थाना लाने की तैयारी कर रहे थे।