Home » सिम्स में भर्ती कैदी जंजीर काटकर हुआ फरार, कई मामले हैं दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

सिम्स में भर्ती कैदी जंजीर काटकर हुआ फरार, कई मामले हैं दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

बिलासपुर। रायपुर जेल से स्थानांतरित होकर बिलासपुर सेंट्रल जेल में लाए गए विचाराधीन बंदी विगत दिनों सिम्स में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था। कैदी तड़के जंजीर काटकर सुरक्षा में तैनात जवानों को चकमा देकर फरार हो गया।

मामले की शिकायत केंद्रीय जेल के प्रहरी भुवनेश्वर सिंह पैकरा ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि विचाराधीन बंदी सरफराज अहमद उर्फ लवी पिता फरीद अहमद विभिन्न मामलों में जेल में बंद था। उसके हाथ की उंगली का ऑपरेशन के लिए 6 नवंबर को सिम्स में भर्ती कराया गया था। जहां प्रहरी की तैनाती की गई थी। तड़के 6 बजे बंदी ने शौचालय जाने के बात कही। इसी दौरान जंजीर काटकर फरार हो गया। प्रहरी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सरफराज अहमद के खिलाफ 224 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives