Home » परिजन कर रहे थे अंत्येष्ठी की तैयारी, मायके वालों ने कहा पुलिस को बुलाया जाए, फिर खुला मौत का राज
बिलासपुर

परिजन कर रहे थे अंत्येष्ठी की तैयारी, मायके वालों ने कहा पुलिस को बुलाया जाए, फिर खुला मौत का राज

बिलासपुर। काफी देर से फोन पर बात कर रही पत्नी को पति ने बात करने से मना किया। इसके बाद भी जब पत्नी नहीं मानी तो गुस्साए पति ने महिला की तकिए से मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम निरतू निवासी घनश्याम सिंह ठाकुर पिता नीलकंठ ठाकुर क्रेडा में टेक्निशियन है। पत्नी घर का काम-काज संभालती थी। बीते एक मई की सुबह लोकेश्वरी की लाश संदिग्ध हालत में कमरे के अंदर बिस्तर पर पड़ी थी। घटना की जानकारी तब हुई जब उनका बेटा तारकेश उसे उठाने के लिए गया तो वह नहीं उठी। इसके बाद घनश्याम के बेटे तारकेश ने फोन पर अपने नाना-नानी और मामा को घटना से अवगत कराया। मौत की खबर सुनते ही मायके वाले सारंगढ़ से गांव पहुंचे।
इधर परिजन महिला की अंत्येष्ठि की तैयारी में लगे थे। लड़की के परिजनों ने शव को देखा तो उसे कुछ शक हुआ। महिला के गले व चेहरे पर कुछ चोट के निशान थे। इस पर मायके वालों ने हत्या का संदेह जाहिर किया और पुलिस को बुलाने की बात कही। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस ने पूछताछ के लिए घनश्याम को हिरासत में लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने काम से रविवार को बिलासपुर गया हुआ था। रात करीब 9.30 बजे वह घर लौटा था। इस दौरान उन्होंने पाया कि बेटा तारकेश सोफा पर लेटा था और पत्नी लोकेश्वरी पलंग में लेटकर किसी से बात कर रही थी। इस पर उन्होंने बात करने से पत्नी को मना किया पर वह नहीं मानी। घनश्याम पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। आक्रोशित घनश्याम ने उसी रात उसे मौत की नींद सुलाने की ठान ली और रात करीब 12 बजे उसने तकिया से पत्नी का मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी। गुनाह कबूल लेने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Search

Archives