ठगों ने ऐसे लिया झांसे में…
बिलासपुर। सायबर ठगी से बचने पुलिस द्वारा आए दिन जागरूकता अभियान आयोजित किये जाते हैं। लोगों को सायबर ठगी से बचने का तरीका भी बताया जाता है। इसके बाद भी लोग इसके चंगुल में आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला बिलासपुर जिले से आया है जहां एक युवक हर रोज 5 हजार कमाने के लालच में 40 लाख रूपए तीन दिन के भीतर गंवा दिया।
पुलिस के अनुसार मंगला के शुभम विहार निवासी देवेंद्र कुमार वस्त्रकार एक निजी संस्थान में काम करता है। उसने शिकायत में बताया कि बीते चार फरवरी को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया, जिसमें उसे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का ऑफर दिया गया। इसके साथ ही मेक माय ट्रिप का एजेंट बनने का झांसा दिया गया। युवक मैसेज की डिटेल्स जानकारी लिए बगैर एजेंट बनने को तैयार हो गया। इसके बाद उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजकर कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैसों की मांग की गई। कमाई के लालच में आकर उसने रजिस्ट्रेशन कराया और बताए गए अकाउंट में पैसा जमा करा दिया। रजिस्ट्रेशन कराते ही उसके मोबाइल पर एक युवती का मैसेज आया जिसमें युवती द्वारा मेक माय ट्रिप में कैसे काम करके हजारों कमाया जा सकता है की जानकारी दी। ठगों ने शुरू में उसे दो-तीन दिन तक 500 से 6 हजार और फिर 18 हजार रूपए तक का फायदा दिलाया। अकाउंट में पैसा आते ही युवक का विश्वास कंपनी पर बढ़ गया। इतना ही नहीं उन्हें भरोसा दिलाने उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा गया जिसमें कई लोग जुड़े थे। इसमें जुड़े सभी लोग हर रोज अपनी कमाई को शेयर किया करते थे। तीन-चार दिनों बाद उसके रेटिंग को माइनस कर दिया गया और रेटिंग को प्लस करने के लिए ठगों ने युवक से पैसा जमा करने कहा गया। इस तरह युवक ने तीन दिन के भीतर 40 लाख 75 हजार रूपए अलग-अलग अकाउंट में जमा कर दिए। इस दौरान ठगों ने भरोसा दिलाते हुए रेटिंग प्लस में आने पर पूरा पैसा वापस उसके खाते में पहुंच जाने का झांसा दिया। इसके बाद और अधिक कमाने और रेटिंग बढ़ाने के नाम पर फिर से 32 लाख 62 हजार 430 रूपए अकाउंट में डालने कहा गया तो युवक को उसके ठगे जाने का अहसास हुआ। इसके बाद युवक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की, मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
