बिलासपुर। बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जिले में नशे के खिलाफ निजात अभियान शुरू किया है। इसके तहत उन्होंने सभी थाना प्रभारियों के साथ ही पुलिस की टीम को शहर से लेकर गांव में नशे का सामान बेचने वालों की धरपकड़ कर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में देवभोग उत्पाद की आड़ में प्रतिबंधित कफ सिरप बेच रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 90 शीशी कोडिनयुक्त ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया है। आरोपी युवक पैसे कमाने की लालच में लोगों को प्रतिबंधित कफ सिरप उपलब्ध करा रहा था। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बड़ी कोनी निवासी अविनाश अग्निहोत्री 31 पिता विष्णु प्रसाद अग्निहोत्री की दुकान में दबिश दी। उसके पास से 90 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वह जरहाभाठा मिनी बस्ती से कफ सिरप को लाकर बेच रहा था। पूछताछ कर पुलिस उससे सामान उपलब्ध कराने वाले तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
