Home » छात्रा से 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी, वीडियो कॉल कर ठग ने ऐसे लगाया चूना
बिलासपुर

छात्रा से 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी, वीडियो कॉल कर ठग ने ऐसे लगाया चूना

बिलासपुर। ड्रग्स तस्करी मामले में और जेल भेजने की धमकी देकर छात्रा से ठग ने 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी की। वहीं, छात्रा ने अपने रिश्तेदारों से उधार रुपये लेकर ठगों के खाते में जमा किया है। फिलहाल इसकी शिकायत पर रेंज साइबर थाने में अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाली 24 वर्षीय छात्रा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया और छात्रा से कहा कि उनके खाते से करोड़ों रुपये का लेनदेने हुआ है। साथ ही उनके आधार कार्ड का उपयोग करके कुछ ड्रग्स की तस्करी करने वाले पकड़े गए हैं। जालसाजों ने उससे कहा कि सीबीआई ईडी और अन्य केंद्रीय संस्थान इस मामले की जांच कर रही है। यह सुनकर  छात्रा डर गई। वहीं, ठगों ने छात्रा के मोबाइल पर गिरफ्तारी और जांच के फर्जी दस्तावेज भी भेज दिए, साथ ही उससे वीडियो कॉल पर बात की। बातचीत व जांच की जानकारी किसी अन्य को नहीं देने की बात कही। इसी दौरान ठगों ने  छात्रा के बैंक डिटेल की जानकारी ले ली और जांच के नाम पर उनसे रूपए की मांग की। डरी सहमी छात्रा ने उनके बताये अलग-अलग खातों मे रुपये भी भेज दिए।

छात्रा अपने परिचित और परिवार वालों से उधार की रकम लेकर उनके खातो मे भेज दी थी। उसके बावजूद ठगों ने उनसे और रूपए की मांग की। इस पर छात्रा ने अपने परचितों से बात की, तब उनसे उन्हें ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद ठगों को रुपये देने से मना कर मामले की शिकायत  रेंज साइबर थाने में की है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।