बिलासपुर। शराब दुकान में चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल तारबहार थाने में अर्जुन बंजारे पिता रेशम लाल बंजारें कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम खुरदुर निवासी ने लिखित आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि 22 अप्रेल के दरम्यानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंग्रेजी प्रिमियम शॉप के ऊपर का टीन शेड और फालसिलिंग को तोड़कर दुकान अंदर घुस गया। दराज में रखे करीब 97800 रुपये की चोरी कर ली। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक करने और मुखबीर से सूचना मिली।
आरोपी संजू बेरिया ने घटना के दिन नया मोबाइल फोन खरीदा और दोस्तों के साथ पार्टी में काफी पैसा खर्च किया। सूचना पर पुलिस पुराना बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिनांक 22 अप्रैल को आरोपी संजू बेरिया ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिये एक मोबाइल खरीदने वाला था। जिसके लिये पैसा की आवश्यकता होने पर प्रीमियम शॉप में चोरी करने योजना बनाई।
योजना के अनुसार सभी आरोपी रात 8 बजे पुराना बस स्टैंड में शराब पीकर आरोपी संजू बेरिया और घरपोंगा व अजित कुमार को आने-जाने वालों को देखरेख के लिए रखा। बाथरूम के सहारे अंदर जाकर दराज से करीब 97800 रुपये चोरी कर लिए और रकम को आपस में बांट लिया।
आरोपी संजू के द्वारा चोरी किए गए पैसों से एक मोबाइल खरीदा था, वहीं सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। संजू बेरिया पिता धनेश्वर बेरिया 20 साल निवासी बापू नगर सामुदायिक भवन के पास रेलवे स्टेशन के पास तोरवा थाना तोरवा, वहीं दूसरे आरोपी धरपोंगा चतुरबेदानी पिता मुनीम चतुरबेदानी 20 साल निवासी लालबहादुर स्कूल के पास थाना सिटी कोतवाली और तीसरे आरोपी अजित कुमार राजवाडे उर्फ गोलू पिता गणेश प्रसाद राजवाडे 27 साल पुराना बस स्टैंड राजीव प्लाजा थाना तारबाहर क्षेत्र का रहने वाला है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।