Home » लूटपाट करने वाले फरार दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर

लूटपाट करने वाले फरार दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल राकेश सिंह ठाकुर निवासी मसनगंज सरजू बगीचा द्वारा आरोपी सौरभ सिंह ठाकुर एवं अरिहंत मिश्रा के विरुद्ध नगदी रकम, मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लूटपाट करने एवं प्रार्थी के मोबाइल का पासवर्ड पूछकर 35 हजार रुपए ट्रांसफर करने की रिपोर्ट दर्ज कराया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपियों की पता-तलाश करने में जुटी। गिरफ्तार हो जाने के डर से आरोपियों द्वारा बार-बार जगह बदला जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को जगह-जगह तलाश कर उनके मिलने के सभी स्थानों में दबिश दिया गया था।

आरोपियों द्वारा पुलिस के डर से 20 जून को माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर सरेंडर किया। माननीय न्यायालय के आदेश पर विधिवत दोनों आरोपियों सौरभ सिंह ठाकुर 27 वर्ष व अरिहंत मिश्रा 26 वर्ष दोनों निवासी आईटीआई गेट के पास कोनी बिलासपुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Search

Archives