Home » नकाबपोश दो लुटेरों ने चाकू दिखाकर रिटायर्ड अफसर से मांगे पैसे व जेवर, नहीं दिया तो कर दिया ये हाल
बिलासपुर

नकाबपोश दो लुटेरों ने चाकू दिखाकर रिटायर्ड अफसर से मांगे पैसे व जेवर, नहीं दिया तो कर दिया ये हाल

बिलासपुर। रिटायर्ड अफसर के घर देर रात दो नकाबपोश लूट की नीयत से रिटायर्ड अफसर के घर घुस गए। पति-पत्नी को चाकू दिखाते हुए पैसे व जेवर की मांग की। नहीं दिए जाने पर गुस्साए नकाबपोशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची 16 साल की नातिन पर भी चाकू चलाया। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश वहां से फरार हो गए। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। घटना सिवल लाईन थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार नर्मदा नगर में रहने वाले राधेश्याम चौकसे 74 वर्ष बीएसएनएल के रिटायर्ड अफसर हैं। घर में वे अपनी पत्नी सीता चौकसे 70 वर्ष व नातिन विदूषी 16 वर्ष के साथ रहते हैं। उनके परिवार के अन्य सदस्य रायपुर में निवास करते हैं। बुधवार की रात करीब नौ बजे तीनों घर में थे। उसी समय दो नकाबपोश युवक घुस गए। हाथ में चाकू रखे दोनों युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गहने और पैसों की मांग करने लगे। रिटायर्ड अफसर के द्वारा बार-बार उनके घर में गहने व पैसे नहीं होने की बात कही गई। इस पर नकाबपोशों को गुस्सा आ गया और लुटेरों ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची नातिन पर भी चाकू चलाया। इसके बाद लुटेरे वहां से फरार हो गए। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी सिविल लाईन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल दाखिल कराया वहीं मामला दर्ज कर लुटेरों की पतासाजी में जुट गई हैं। आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Search

Archives