Home » Uncontrolled Bike: अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत
Uncontrolled Bike
बिलासपुर

Uncontrolled Bike: अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत

बिलासपुर। Uncontrolled Bike: होली के दिन सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। युवक रंग गुलाल से रंगा हुआ था। वह बाइक को तेज रफ्तार से चला रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

Uncontrolled Bike

जानकारी के मुताबिक मोपका के रहने वाला विनोद डहरिया (28) पिता प्रजापति डहरिया होली पर्व पर रंग गुलाल खेलने के लिए दोस्तों के पास गया हुआ था। शाम करीब पांच बजे वह बाइक लेकर घूमने निकल गया। उसकी तेज रफ्तार बाइक आरटीओ ऑफिस के पास अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। युवक का सिर भी खंभे से टकरा गया। अंदरूनी चोंट की वजह से उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने इस हादसे की सूचना डायल 112 की टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Search

Archives