Home » 5 लाख 61 हजार लेकर घूम रहा था, पुलिस के हत्थे चढ़ा, दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर रकम जप्त
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

5 लाख 61 हजार लेकर घूम रहा था, पुलिस के हत्थे चढ़ा, दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर रकम जप्त

बिलासपुर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है। 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी। प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग भी लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 5 लाख 61 हजार रूपए जप्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली को सूचना मिली थी खपरगंज कबाड़ी लाईन बिलासपुर से एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में कैश रखा हुआ है। जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। संदेही के पास से 5 लाख 61 हजार रूपए मिले। पुलिस को मौके पर कैश से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। पुलिस ने कैश जप्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Search

Archives