Home » महंगी कार में डीजल की चोरी, असफल होने पर ट्रेलर में की तोड़फोड़, लोगों ने पकड़कर पीटा
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

महंगी कार में डीजल की चोरी, असफल होने पर ट्रेलर में की तोड़फोड़, लोगों ने पकड़कर पीटा

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला डीजल चोरी का मामला सामने आया है। डीजल चोर महंगी कार लेकर डीजल की चोरी करने पहुंचे थे। चोरों ने एक तो चोरी उपर से सीनाजोरी की तर्ज पर पहले ट्रेलर में तोड़फोड़ की। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी। आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव ढाबा के पास सामने आया। बीती रात ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 10 बीबी 8396 में सोनू यादव, यश शर्मा, भोला साहू और साहिद डीजल चोरी करने की मंशा से यादव ढाबा के पास पहुंचे और खड़ी ट्रेलर सीजी 10 बीएल 7009 से डीजल चोरी का प्रयास करने लगे। चालक सद्दाम हुसैन को इसकी भनक लग गई। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गाली देते हुए चुपचाप बैठने की धमकी दी। आवाज सुनकर ढाबा के कुछ लोग वहां पहुंचे। जिसे देख डीजल चोर वहां से भागने लगे। चोरों ने ढाबा से थोड़ी दूर खड़े ट्रेलर सीजी 04 एमआर 7668 और सीजी 04 एमबी 2957 में भी चोरी का असफल प्रया किया। चालक राकेश साहू और कृपालू वर्मा के साथ मारपीट की। जिसके बाद यादव ढाबा के पास खड़ी ट्रेलर के पास पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। यह देख आसपास के लोगों और ट्रेलर चालकों ने मिलकर डीजल चोरों की जमकर धुनाई कर दी। उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर अपनी भड़ास निकाली। इसके बाद आरोपियों की डीजल से भरी कार को सकरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। सकरी पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

Search

Archives