Home » कौन हैं छत्तीसगढ़ के आईपीएस डाॅ. आनंद छाबड़ा, जानें जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें…
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

कौन हैं छत्तीसगढ़ के आईपीएस डाॅ. आनंद छाबड़ा, जानें जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें…

बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने दो दिन पहले अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। बता दें डाॅ.आनंद छाबड़ा भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग के वर्ष 2001 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं।

उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। इनमें राज्य के इंटेलीजेंस चीफ सहित रायपुर रेंज और दुर्ग रेंज में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में सेवाएं शामिल है। उन्होंने पूर्व में बिलासपुर रेंज के जिला रायगढ़ और जिला जांजगीर.चांपा में भी पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।

नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डाॅ.आनंद छाबड़ा के पदभार ग्रहण के दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुशीला टेकाम, उप पुलिस अधीक्षक जेरोल लकड़ा तथा रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
आनंद छाबड़ा पंजाब राज्य के रहने वाले हैं। एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद यूपीएससी परीक्षा पास आईपीएस के लिए सेलेक्ट हुए। वे 2001 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने 2 सितंबर 2001 को आईपीएस की सेवा ज्वाइन की। राजधानी रायपुर के माना सीएसपी रहे। इसके बाद राज्यपाल के परिसहाय भी रहे।
श्री छाबड़ा महासमुंद, दुर्ग, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कवर्धा एसपी रहे। वे स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो में डीआईजी रहने के अलावा प्रदेश के इंटेलिजेंस चीफ और रायपुर आईजी दोनों पदों पर एक साथ रहे। रायपुर के बाद वे दुर्ग रेंज के आईजी रहे। उनकी पत्नी छत्तीसगढ़ कैडर की भारतीय वन सेवा की अफसर हैं।