Home » 40 फीट ऊंचे पानी टंकी से नीचे गिरे मजदूर,एक की मौके पर ही मौत, दूसरा घायल
बिलासपुर

40 फीट ऊंचे पानी टंकी से नीचे गिरे मजदूर,एक की मौके पर ही मौत, दूसरा घायल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। एक नाबालिग की जान चली गई। वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है। दोनों निर्माणाधीन पानी टंकी में काम कर रहे थे। इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे 40 फीट ऊंचे पानी टंकी से नीचे गिर गए। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की तरफ से गांव में नल जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण का काम चल रहा है ताकि हर घर पानी सप्लाई हो सके। जिसमें बिलासपुर के बिल्लीबंद गांव में भी पानी टंकी बनाने का काम ठेका पर दिया गया था। जिसमें टंकी बनकर तैयार थी बस फिनिशिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान दो मजदूरों का पैर फिसल गया और वह 40 फीट ऊंचे पानी टंकी से नीचे गिर गए।

इस हादसे में गांव के ही नाबालिग लड़के देवचंद पाटले की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा मजदूर सचिन चौहान है। जो मध्य प्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला है। पानी टंकी से गिरने के बाद वह गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया। गंभीर घायल मजदूर को तुरंत सिम्स ले जाया गया। पूरे मामले में कोटा पुलिस जांच कर रही है।