Home » राशन लेने निकला युवक पांच दिन से लापता
बिलासपुर

राशन लेने निकला युवक पांच दिन से लापता

रतनपुर. घर के लिए किराना सामान लेने निकला युवक बीते पांच दिनों से लापता है। इधर घर पर पिता के लौटने का इंतजार कर रहा पांच साल का अबोध बेटा समझ रहा वे उसके लिए आम लेने गए हैं। युवक की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने रतनपुर थाने में भी कर दी है।

रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 14 भोंदलापारा निवासी 30 वर्षीय कन्हैया पिता राम दुलारे गोड़ उर्फ कन्हई 15 जून की शाम से संदिग्ध रुप से लापता है। परिजनों के मुताबिक 15 जून की शाम किराना सामान लेने के लिए कन्हई घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी पतासाजी शुरू की। जिस साइकिल पर सवार होकर घर से निकला था वह दूसरे दिन महामाया चौक के पास सड़क किनारे मिला। काफी पतासाजी के बाद भी कन्हई का कहीं पता नहीं चल रहा है। परिजनों ने कन्हई के गुमसुमगी की सूचना रतनपुर थाने में भी दी है।

परिजनों के मुताबिक राज मिस्री का काम करने वाले कन्हई छह साल पहले शादी प्रतिभा से शादी हुई थी। दोनों का पांच साल का बेटा और छह महीने की बेटी है। उनके पारिवारिक जीवन में भी कोई अवसाद नहीं होने की बात कही गई है। वही वह नशे पानी से भी दूर रहता था। परिजनों ने किसी भी प्रकार की परेशानी और विवाद से भी इनकार किया है।  कन्हई कहाँ और क्यों गया है सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है