Home » नए साल के पहले रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी ने साझा किया संदेश, जानें क्या कहा…
व्यापार

नए साल के पहले रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी ने साझा किया संदेश, जानें क्या कहा…

मुकेश अंबानी ने नए साल के पहले अपना संदेश साझा किया है। अपने संदेश में उन्होंने डिजिटल डेटा प्लेटफॉर्म और एआई को मामले में कंपनी को मजबूत करने का आह्वान किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा, “अब से तीन दिन में हम 2023 को अलविदा कह देंगे और 2024 की शुरुआत करेंगे। रिलायंस परिवार के प्रमुख के रूप में, मैं आप सभी के साथ नए साल के लिए तीन प्रमुख संदेश साझा करना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “सबसे पहले, आइए हम डिजिटल डेटा प्लेटफॉर्म और AI एडॉप्शन, टैलेंट एनरिचमेंट और इंस्टीट्यूशनल कल्चर में ग्लोबल लीडर्स के बीच रिलायंस की स्थिति को मजबूत करें।”

दुनिया के सबसे बड़े एकल-स्थान तेल शोधन परिसर से लेकर देश के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर तक का व्यवसाय खड़ा करने वाले अरबपति मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं होगा और दुनिया के शीर्ष 10 व्यापारिक समूहों में शामिल होगा।

समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन रिलायंस फैमिली डे पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि रिलायंस अब डिजिटल डेटा प्लेटफॉर्म और AI अपनाने के मामले में ग्लोबल लीडर्स के बीच अपनी जगह मजबूत करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।