Home » भारत में आउटलुक और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की सर्विस डाउन, यूजर्स परेशान
व्यापार

भारत में आउटलुक और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की सर्विस डाउन, यूजर्स परेशान

नई दिल्ली।  भारत में माइक्रोसॉफ्ट टीम सर्विस बुधवार को भारत में डाउन हो गई, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि उसने एक ‘संभावित नेटवर्किंग समस्याÓ की पहचान की है। क्योंकि इसने भारत में हजारों उपयोगकर्ताओं के लिए टीम्स, कंपनी के व्यापार संचार मंच, टीम्स को छोडऩे वाले एक आउटेज की जांच की है।
आउटेज ने यूएस टेक दिग्गज की ईमेल सेवा आउटलुक को भी प्रभावित किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक ट्वीट में कहा, हमने एक संभावित नेटवर्किंग समस्या की पहचान की है और अगले समस्या निवारण चरणों को निर्धारित करने के लिए टेलीमेट्री की समीक्षा कर रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स डाउन होने के कारण कई लोग कॉल्स अटेंड नहीं कर पाए और मैसेज नहीं कर पाए। हजारों लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने ट्विटर पर शिकायत की। यही नहीं कुछ लोग इसका कारण हाल ही में हुई छंटनी को भी मान रहे हैं।