नई दिल्ली। भारतीय बाजार के लिए फरवरी का महीना काफी खास रहने वाला है। इस महीने इलेक्ट्रिक कारों से लेकर सीएनजी वाहनों तक कई नई कारों के आने की उम्मीद है। ये नई कारें एमपीवी से लेकर हैचबैक तक हो सकती हैं और इनमें ब्रांड के नए मॉडल के साथ-साथ पुराने मॉडलों के नए वेरिएंट भी शामिल हो सकते हैं। आपको बता दे इस महीने टोयोटा मोटर, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स अपनी कारें लॉन्च करने वाली है। हालाकिं अभी तक कंपनियों ने इनकी तारीखों की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन ये कारें इस महीने तक दस्तक दे सकती है।
हाल के दिनों में टोयोटा मोटर ने नई इनोवा क्रिस्टा के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। जापान की वाहन निर्माता कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक को इसके मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट में भी पेश कर सकती है। जिसे इनोवा हाई क्रॉस कहा जाता है। इनोवा क्रिस्टा को केवल डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। अपने नए अवतार में, इनोवा क्रिस्टा को डिजाइन में बदलाव के साथ एक नया एक्सटीरियर मिल सकता है। नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल 2.4-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। जो अधिकतम 148 बीएचपी की शक्ति और 360 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।