Home » ओकिनावा OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में
टेक न्यूज़ व्यापार

ओकिनावा OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में

INDIA. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Okinawa Autotech ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Okhi-90 के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पुराने मॉडल के समान 1.86 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसकी डिलीवरी सितंबर 2023 से शुरू होगी। Okhi-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए बैटरी पैक, मोटर और तकनीक को शामिल किया गया है।

पावरट्रेन

Okhi-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ी लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को 4-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और Okhi-90 चार कलर ऑप्शन- लाल, नीला, ग्रे और सफेद में उपलब्ध है।

फीचर्स

Okhi-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एनकोडर-आधारित मोटर, एक डिजिटल स्पीडोमीटर, एक एंटी-थेफ्ट अलार्म, जीपीएस नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रिमोट एक्सेस से स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने ओकिनावा कनेक्ट स्मार्टफोन एप्लीकेशन भी दिया है। इस ऐप की मदद से ग्राहक स्कूटर के बैटरी लेवल और स्पीड को कहीं से भी देख सकते हैं, फिर चाहे स्कूटर कोई और इस्तेमाल कर रहा हो।