बिलासपुर। दुर्ग जिले के एक 17 वर्षीय नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिली। मृतक की पहचान प्रेक्षा साहू के रूप में हुई, जो कुम्हारी के जंजगिरी गांव का निवासी था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या का कारण अभी तक अज्ञात है।
बता दें कि मृतक प्रेक्षा साहू 15 अप्रैल को कबड्डी खेलने का कहकर घर से निकला था, लेकिन वह तीन दिनों तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और दोस्तों से पूछताछ की। शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक दोस्त ने परिजनों को इंस्टाग्राम पर प्रेक्षा का लाइव वीडियो दिखाया, जिसमें उसने फांसी का फंदा तैयार कर खुद को लटका लिया। परिजन तुरंत कुम्हारी थाने पहुंचे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जो 17 अप्रैल को बिलासपुर के तोरवा-सरकंडा क्षेत्र में मिली।
शनिवार सुबह पुलिस और परिजनों ने खोजबीन की, तो प्रेक्षा की लाश सरकंडा के चिल्हाटी इलाके में पाई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस प्रेक्षा के दोस्तों, परिजनों और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है।