Home » कपड़ा दुकान से चोरी कर चोरों ने दुकान को किया आग के हवाले, लाखों का माल जलकर खाक
छत्तीसगढ़

कपड़ा दुकान से चोरी कर चोरों ने दुकान को किया आग के हवाले, लाखों का माल जलकर खाक

कोरिया। सोनहत क्षेत्र स्थित एक कपड़े की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दुकान में आग लगा दी और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ा है, पूछताछ जारी है।

बताया जा रहा है कि राजेश राज गुप्ता की मां वैष्णव रेडीमेड के नाम से मेन रोड में कपड़े की दुकान है।  राजेश अपने पिता के इलाज के लिए बिहार पटना गए हुए हैं। उन्होंने बताया कि तीजा पर्व के मद्देनजर लाखों का साड़ी, सूट आदि का स्टॉक रखा हुआ था। आगजनी में फर्नीचर सहित लगभग 20 लाख का माल खाक हो गया। फिलहाल मामले में पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Search

Archives