कोरबा । कोरबा जिले के कटघोरा तहसील में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तमाम सुरक्षा उपायों और जागरूकता अभियानों के बावजूद हर दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कटघोरा पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान भी बेअसर नजर आ रहा है, जिससे यातायात नियमों की अनदेखी लगातार बढ़ रही है।
कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम ढेलवाडीह के पास एक ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक के पीछे बैठे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर घायल बताया जा रहा हैं। मृतक की पहचान थिरमन दास पिता पुराण दास के रूप में की गई हैं, जो गोपालपुर चोरभट्टी का रहवासी बताया जा रहा हैं और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार और परिचितों में मातम पसरा हुआ है।
कटघोरा पुलिस ने एक बार फिर वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। लोगों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने और सड़क की स्थिति के अनुसार सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।