Home » पिता ने अपने 10 साल के बेटे की कर दी हत्या, गन्ने के खेत में फेंका, बेटी पर भी हमला, हालत नाजुक
छत्तीसगढ़

पिता ने अपने 10 साल के बेटे की कर दी हत्या, गन्ने के खेत में फेंका, बेटी पर भी हमला, हालत नाजुक

कवर्धा। छत्तीसगढ के कवर्धा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक सनकी पिता ने अपने 10 साल के बेटे का गला दबाकर हत्या कर दी और गन्ने के खेत में फेंक दिया। बेटी ने इसका विरोध किया तो उस पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले से आरोपी की बेटी गंभीर रूप से घायल है।

दरअसल यह पूरी घटना कुंडा थाना क्षेत्र के रेंहुटा गांव की है। जहां पर एक सनकी पिता ने अपने ही 10 साल बेटा का गला दबाकर मार डाला। इससे भी मन नहीं भरा तो बेटे को गन्ने के खेत में ले जाकर फेंक दिया। जिसके बाद उसकी बेटी ने घटना का विरोध किया तो, उसके साथ भी हाथापाई करने लगा और उस पर धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया। हमले में बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल युवती का अस्पताल में इलाज जारी है।

आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सनकी पिता ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जिसके बाद आरोपी रामफल साहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक हत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नही हो पाई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।