मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने ऑटो रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराने एंबुलेंस नहीं मिली। कई बार फोर करने के बाद भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर परिजन व मितानन ऑटो रिक्शा में गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे। इसी बीच तेज दर्द उठा और महिला ने ऑटो रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को वार्ड में ले जाकर भर्ती किया गया। मामला मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड का है।
मिली जानकारी के अनुसार चनवारीडांड निवासी पवन बाई (20) को प्रसव पीड़ा होने पर मितानिन व परिजन एम्बुलेंस नहीं मिलने पर ऑटो रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि घर से मितानिन व परिजनों ने 108 को कई बार कॉल किया। लेकिन शासकीय वाहन उपलब्ध नहीं होने की जानकारी कर्मियों ने दी। तब निजी ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे।
प्रसव पीड़ी से कराह रही महिला जैसे ही स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर पहुंची, वैसे ही तेज प्रसव पीड़ा उठी और थोड़ी देर में ही ऑटो में ही डिलीवरी हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला का कहना है कि घर से ही परिजनों व मितानिन ने कई बार एम्बुलेंस के लिए कॉल किया लेकिन वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया, तब जाकर ऑटो में लाना पड़ा।
प्रसूता का कहना था कि एंबुलेंस वाहन नहीं मिलने पर घर के समीप रहने वाले ऑटो चालक नानदाऊ को सूचना दी गई। इसके बाद ऑटो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल पहुंचते ही मुख्य गेट पर बच्चे का जन्म हुआ।