Home » टंकी का पानी पीने से 132 लोग हुए बीमार, कैंप लगाकर किया जा रहा इलाज
छत्तीसगढ़ रायपुर

टंकी का पानी पीने से 132 लोग हुए बीमार, कैंप लगाकर किया जा रहा इलाज

बालोद.  जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के खुटेरी गांव के  112 लोग बुखार से पीड़ित हैं. 5 उल्टी दस्त और 15 लोग सर्दी खांसी से पीड़ित मिले. एक ही गांव से 132 से अधिक मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए.
मामले कि जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है.  सीएमएचओ जेएल उइके ने बताया कि ग्राम खुटेरी में बीते 2 दिनों में बुखार, उल्टी दस्त और सर्दी खांसी के 132 मरीज मिले है. गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक कराकर सभी वार्डवासी को पानी उबाल कर पीने एवं भोज्य पदार्थों को ढ़ककर रखने व बासी भोजन न करने की सलाह दी गई हैं. पीने के पानी में क्लोरीन की गोली का उपयोग करने की सलाह दी गई है. 7 दिन तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से विशेष निगरानी रखने निर्देशित किया गया हैं. उन्होंने बताया कि अस्थाई कैम्प लगाकर सभी का उपचार किया जा रहा है.

वहीं, मिली जानकारी अनुसार 17 जून से ग्राम खुटेरी में फीवर, सिर दर्द की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. तब से लगातार हर दिन आज तलक दर्जनो मामले सामने आने लगे हैं. हालांकि, एक भी गंभीर केस सामने नही आया हैं. स्वास्थ्य अमला भी अलर्ट मो पर है. गांव में ही अस्थाई कैंप लगाकर बीमार हुए ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है.

सीएमएचओ जेएल उइके ने बताया कि जैसे मामले सामने आ रहे हैं. सभी का इलाज ग्राम पंचायत भवन में कैम्प लगाकर किया जा रहा है. साथ ही पानी टंकी के पानी के सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर ग्रामीणों के बीमार पड़ने की वजह क्या है?