Home » हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 14 मवेशियों की मौत
छत्तीसगढ़

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 14 मवेशियों की मौत

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 11 केवी हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 14 मवेशियों की मौत हो गई। हालांकि, घटना में पशु पालक भी बाल-बाल बच गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही सीएसईबी की टीम मौके पर पहुंची। टूटे तार की मरम्मत की जा रही है। विभाग के प्रति इलाके के लोगों में भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से लगे ग्राम आसना स्थित एक खेत में बिजली के खंभे लगे हुए हैं। पिछले दो दिन से खंभे से एक तार टूटकर नीचे गिरा हुआ था। जिसमें करंट भी फैला हुआ था। इलाके के लोगों का कहना है कि, इस बात की जानकारी भी सीएसईबी को दी गई थी, लेकिन, उनकी तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया। शुक्रवार को गांव के पशु पालक रोज की तरह अपने मवेशियों को चराने खेत पहुंचे। मवेशियों को छोड़कर वे चले गए थे। फिर कुछ देर बाद आकर देखा तो कुल 14 मवेशी मरे हुए थे। पशु पालक जब पास पहुंचे तो उनमें से एक-दो लोग भी तार की चपेट में आने से बच गए। घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना के जवानों और सीएसईबी के अफसरों को दी गई। मौके पर पहुंचे विभाग के कर्मचारी तार की मरम्मत में लगे हुए हैं।