Home » करैत के डसने से 15 वर्षीय बच्ची की मौत
छत्तीसगढ़

करैत के डसने से 15 वर्षीय बच्ची की मौत

कोरबा। पाली थाना अंतर्गत ग्राम डोंगा नाला निवासी सहेतर सावता की 15 वर्षीय बेटी सरस्वती सोमवार रात अपने कमरे में पलंग पर सो रही थी। देर रात उसे करैत ने डस लिया। जहर का असर होने पर बालिका को बेचैनी और घबराहट महसूस होने पर उसकी नींद खुल गई। उसने परिजन को जानकारी देते हुए सिर में भारीपन और बेचैनी होना बताया। परिजन ने सुबह अस्पताल ले जाने की बात बच्ची से कही, लेकिन धीरे-धीरे बालिका की हालत बिगड़ने लगी। इसी बीच कमरे के बाहर बैठे पालतु कुत्ते के भौंकने पर परिजन वहां पहुंचे तो वहां डेढ़ फीट लंबा करैत सांप नजर आया। इससे परिजन को सर्पदंश की घटना का पता चला। जिसके बाद डायल 112 और 108 से संपर्क किया गया। 108 की टीम मौके पर पहुंची और परिजन के साथ बालिका को लेकर पाली अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टर ने बालिका को भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतिका सरस्वती बक्साही स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा थी।

Search

Archives