Home » देवपहरी जलप्रपात में डूबकर 15 वर्षीय छात्र की मौत
छत्तीसगढ़

देवपहरी जलप्रपात में डूबकर 15 वर्षीय छात्र की मौत

कोरबा। देवपहरी जलप्रपात में नहाने के दौरान एक 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। डॉयल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह शनिवार को पिकनिक मनाने के लिए लोग पहुंचे थे। बिलासपुर जिले से शुभम कश्यप पिता अरूण कश्यप 15 वर्ष भी पहुंचा था। वह नहाने के लिए पानी में उतरा था। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 112 की टीम से आरक्षक हिमाचल कंवर एवं चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले मौके पर पहुंचे। शव को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।