Home » पांच इनामी नक्सली सहित 16 ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ बीजापुर

पांच इनामी नक्सली सहित 16 ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के संयुक्त प्रयासों से पीएलजीए बटालियन नंबर 1 का सदस्य व माटवाड़ा एलओएस कमांडर सहित 16 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर किये गए नक्सलियों में एक पर 8 लाख, एक पर 5 लाख व 3 पर एक एक लाख का ईनाम घोषित हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव व पुलिस एवं सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के समक्ष पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 का सदस्य अरुण कडती पिता सीतैया उम्र 21 निवासी स्कूलपारा पोलमपल्ली थाना बासागुड़ा , माटवाड़ा एलओएस कमांडर एसीएम रमेश उर्फ मुन्ना हेमला उम्र 42 निवासी स्कूलपारा फुलादी थाना जांगला, डुमरीपालनार आरपीसी कमांडर सुदरु पुनेम पिता सन्नू पुनेम उम्र 30 निवासी पदम पारा डुमरीपालनार थाना मिरतुर, डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष पायक़ी कारम पिता स्व. लक्खू कारम उम्र 35 निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर, मद्देड़ एरिया कमेटी अंतर्गत एलजीएस सदस्य प्रमोद ताती उर्फ छोटू पिता स्व. बुधु ताती उम्र 25 निवासी तुंगलवाया पालनार थाना गंगालूर, पालनार आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर पाकलु हेमला उर्फ परवेश पिता सन्नू उम्र 32 निवासी तुंगलवायापार पालनार थाना गांगलूर, पालनार आरपीसी जन मिलिशिया सदस्य लक्ष्मण उरसा उर्फ मंगू उरसा उम्र 27 निवासी पटेलपारा पालनार थाना गंगालूर।

पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य आयतु पुनेम उर्फ वरगेश पिता टोकडा पुनेम उम्र 39 निवासी मंजारी पारा पालनार थाना गंगालूर, पालनार आरपीसी अंतर्गत डॉक्टर टीम का सदस्य बुधराम पोटाम पिता सन्नू पोटाम उम्र 29 निवासी पटेलपारा पालनार थाना गंगालूर, पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य बुधु ताती उर्फ गड्ढा पिता कोंदा ताती उम्र 50 निवासी पालनार थाना गंगालूर, पालनार भीमकल मिलिशिया सदस्य लक्खू ताती पिता पाण्डु ताती उम्र 48 निवासी गुण्डा पारा पालनार थाना गंगालूर, जनताना सरकार सदस्य विद्या संस्कृति शाखा अध्यक्ष पादिया कारम पिता स्व. सुकलु कारम उम्र 42 निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर, मद्देड़ एरिया कमेटी पीएलजीए सदस्य रमेश पुनेम पिता आयतु पुनेम उम्र 23 निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर, पालनार आरपीसी अध्यक्ष सुखराम हेमला उर्फ रामलु पिता मंगू हेमला उम्र 38 निवासी तुंगलवाया पारा पालनार थाना गंगालूर।

पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य सुक्कू लेकाम उर्फ मांझी पिता छन्नू लेकाम उम्र 49 निवासी पटेलपारा पालनार थाना गंगालूर व जनताना सरकार सदस्य सांस्कृति शाखा अध्यक्ष सुक्कू ताती पिता पाण्डु ताती उम्र 35 निवासी तुंगलवाया पारा पालनार थाना गंगालूर ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा व शासन आत्मसमर्पण व पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में अरुण कडती पर 8 लाख का, रमेश उर्फ मुन्ना हेमला पर 5 लाख का, सूदरु पुनेम, पायक़ी कारम व प्रमोद ताती पर 1 -1 -1 लाख का ईनाम घोषित हैं। सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। जिनमें सुकमा जिले का टेकलगुडम भी शामिल हैं। सभी आत्मसमर्पित करने वालों नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर उन्हें उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई।