कबीरधाम । बोड़ला थाना क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर 2.65 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने एमपी के बैहर से धर-दबोचा।
एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि इस मामले में पीड़ित धन्नू राम पटेल (45) निवासी ग्राम तरेगांव मैदान ने नौ जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि 29 अगस्त 2020 को जोएब उल्लाह ऊर्फ जुबी खान (39) निवासी ग्राम घोंघा थाना बोड़ला ने नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख 65 हजार रुपये लिए थे। नौकरी न लगने पर रुपये वापस नहीं कर रहा था।
पीड़ित के आवेदन पर आरोपी जुबी खान के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। साइबर सेल कवर्धा की मदद से आरोपी के संबंध में जानकारी मिली कि वह एमपी के थाना बैहर क्षेत्र में मौजूद है। आरोपी को थाना बैहर से अभिरक्षा में लेकर बोड़ला लाया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी किसी दूसरे मामले में भोरमदेव थाना में मामला दर्ज है।