Home » अमृत धारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 2 एसईसीएल अधिकारियों की डूबने से मौत
छत्तीसगढ़

अमृत धारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 2 एसईसीएल अधिकारियों की डूबने से मौत

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अमृत धारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के अंडरग्राउंड माइंस के 2 अधिकारियों की डूबने से मौत हो गई. जबकि एक कर्मचारी किसी तरह बाहर निकल गया। बताया जा रहा है कि, तीनों को तैरना नहीं आता था।

घटना पोड़ी थाना इलाके के नागपुर चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान शुभम मलार निवासी शहडोल और पृथ्वी सेटी निवासी तेलंगाना के रूप में हुई है। दोनों एसईसीएल के अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।

दरअसल, एसईसीएल चिरमिरी में पदस्थ कॉलरी अधिकारियों समेत 8 लोग मंगलवार को पिकनिक मनाने के लिए अमृत धारा जल प्रपात गए थे। वे शाम करीब 4 बजे अमृतधारा जल प्रपात के नीचे हसदेव नदी में नहा रहे थे। इस दौरान नहाने समय 3 कर्मचारी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.एक कर्मचारी किसी तरह निकलने में सफल रहा।

घटना की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी शेष नारायण सिंह की टीम और एसईसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। शुभम मलार और पृथ्वी सेटी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित है इलाका

बता दें कि, अमृतधारा जल प्रपात में नीचे जाकर नहाना प्रतिबंधित है। प्रशासन ने हादसों के कारण अमृतधारा जल प्रपात के कुछ इलाकों को प्रतिबंधित घोषित कर दिया है। यहां सावधानी के बोर्ड भी लगाए गए हैं। यहां नियमित निगरानी नहीं की जाती है। इसलिए यहां आने वाले लोग मनमाने तरीके से पानी में उतरकर नहाते हैं।

Search

Archives