Home » बड़ी कामयाबी : दो इनामी सहित 22 नक्सलियों को जवानों ने पकड़ा, टिफिन बम, विस्फोटक बरामद
छत्तीसगढ़

बड़ी कामयाबी : दो इनामी सहित 22 नक्सलियों को जवानों ने पकड़ा, टिफिन बम, विस्फोटक बरामद

बीजापुर।  सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने दो इनामी सहित 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

लिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के भैरमगढ़ थाना में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत भैरमगढ़ थाना व डीआरजी की संयुक्त टीम कोलनार व डालेर की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान डालेर के जंगल से विस्फोटक के साथ छह सक्रिय नक्सलियों कोलनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य आयतु ओयाम उर्फ गुर्जु पिता बुला ओयाम उम्र 50 निवासी कोलनार, कोलनार आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य फागु मिच्चा पिता हड़मा उम्र 45 निवासी कोलनार, कोलनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य रामू वेको पिता मासों उम्र 24 निवासी कोलनार, कोलनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य लक्ष्मण वेको पिता दासू उम्र 21 निवासी कोलनार, कोलनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य रानू पोड़ियाम पिता भीमा उम्र 20 निवासी कोलनार व कोलनार आरपीसी संघम सदस्य चमरू ओयाम पिता स्व. पांडू उम्र 38 निवासी कोलनार शामिल है।

इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, डेटोनेटर, बैटरी 12 वोल्ट, बिजली का तार व खुदाई का औजार आदि सामान बरामद किया गया है। वही मिरतुर थाना क्षेत्र की कार्यवाही में बेचापाल गांडूकलपारा मोड़ से 1 मिलिशिया सदस्य अजय उर्फ गुंडी कोरसा पिता रघु कोरसा उम्र 20 निवासी एटेपाल बड़ेपारा थाना मिरतुर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से पिट्ठू बैग में टिफिन बम, बैटरी, बिजली का तार, पटाखा आदि बरामद किया गया है।

Search

Archives