Home » नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक से 3 लाख की ठगी की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कश्यप निवासी खिसोरा ने 19 अगस्त को नवागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2014 में आरोपी पुनीराम कश्यप निवासी अमोरा द्वारा संतोष के पुत्र मनबोध कश्यप एवं गजानंद कश्यप को भारतीय स्टेट बैक में चपरासी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रूपयें लिया था। इसके बाद आज तक न तो नौकरी मिली है और न ही पैसे। रकम की मांग करने पर आरोपी द्वारा टाल-मटोल किया जाता है। संतोष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी पुनीराम ने अपराध घटित करना स्वीकार किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की है। आरोपी पुनी राम कश्यप निवासी अमोरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।