कोरबा। पाली थाना क्षेत्र में स्थित देशी शराब दुकान में बुधवार की रात बदमाशां ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने कनपटी पर बंदूक सटाकर दिनभर का कलेक्शन रकम 3 लाख रूपये लूट लिए। दुकान में मौजूद कर्मचारियों को धमकाते हुए मौके से भाग निकले।
लोकसभा चुनाव की तैयारी और सरहदों पर चेकिंग के बीच बुधवार की रात पाली स्थित देशी शराब दुकान में लुटेरों ने दुस्साहस के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पाली नगर के मुख्य बाजार से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित एवं नेशनल हाईवे से लगे हुए क्षेत्र में देशी शराब दुकान संचालित है। जहां रात 9ः00 से 10ः00 बजे के मध्य बाइक में पहुंचे 3 बदमाशों ने 3 लाख रूपये कलेक्शन राशि की लूट को अंजाम दिया है। वारदात के बाद लुटेरे वहां से भाग निकले। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने लुटेरों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी और सघन जांच शुरू की, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए है।
कुछ ही देर में लूट ले गए बिक्री की रकम
शराब दुकान में बुधवार की रात दो कर्मचारी बिक्री की रकम गिन रहे थे। 15 मिनट बाद दुकान बंद करने वाले थे। इससे पहले बाइक में सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे। तीनों नकाब पहने हुए थे। जो ग्राहकों के बीच कुछ देर खड़े रहे फिर शराब दुकान के भीतर जा घुसे। एक बदमाश दुकान के दरवाजे में खड़ा था। दूसरे बदमाश ने सुपरवाइजर की कनपटी पर बंदूक अड़ा दिया। तीसरे बदमाश ने दुकान में रखे बिक्री रकम समेट लिया। चंद मिनटों में बदमाश रकम लेकर फरार हो गए।