Home » कुख्यात गैंगस्टर के 3 शूटर गिरफ्तार, आरकेटीसी कंपनी से रंगदारी वसूलने की थी फायरिंग
छत्तीसगढ़

कुख्यात गैंगस्टर के 3 शूटर गिरफ्तार, आरकेटीसी कंपनी से रंगदारी वसूलने की थी फायरिंग

रायपुर। कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के साथी गैंगस्टर मयंक सिंह के 3 अंतर्राज्यीय शूटर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कोरबा के ट्रांसपोर्टर आरकेटीसी के रायपुर स्थित कार्यालय में सुरक्षा कर्मियों पर गोली चलाई और फरार हो गए थे। हालांकि घटना में सभी बाल-बाल बच गए थे।एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी अरविंद कुमार तिवारी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ग्राम पौवा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है, तथा वर्तमान में रायपुर में शंकर नगर एम.आई.जी 07 सेक्टर 02 स्थित आरकेटीसी कम्पनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता है। प्रार्थी 11 फ़रवरी की शाम अपने अन्य 03 साथियों के साथ ड्यूटी में कम्पनी के गेट के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान शंकर नगर स्थित रंजना सोनोग्राफी सेंटर के तरफ से दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 ए जे 0614 सवार दो अज्ञात व्यक्ति कम्पनी के कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा गार्डो की हत्या करने की नियत से पिस्टल से फायर कर फरार हो गये। इस मामले में दोपहिया वाहन सवार अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

Search

Archives