कांकेर। कापसी वन विभाग की टीम ने जिंदा पैंगोलिन की तस्करी करते हुए 3 लोगों को पकड़ा है। तीनों आरोपी पैंगोलिन को बाइक से बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए पैंगोलिन का वनज 11 किलो 500 ग्राम कीमत करीब 15 लाख रूपए बताई जा रही है।
दरअसल वन विभाग की टीम को जिंदा पैंगोलिन के तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन आरोपी को पकड़ा। इनमें दलसु देवसाई कोवा, अशोक धसरू कोटावी, नरेश बालाजी मेश्राम गढ़चिरौली के निवासी हैं। ये तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर जिंदा पैंगोलिन को लेकर बेचने के लिए निकले थे। इसी बीच पखांजुर के मटोली चैक से कापसी वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपी को धर दबोचा। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पैंगालिन का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। कल वन परिक्षेत्र में छोड़े जाने की बात कही गई है। मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने की भी बात सामने आई है। वन विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
