Home » CGPSC मेंस की परीक्षा 24 जून को, 3597 अभ्यर्थियों होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ रायपुर

CGPSC मेंस की परीक्षा 24 जून को, 3597 अभ्यर्थियों होंगे शामिल

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (मेंस) की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। परीक्षा 24 जून से ही शुरू होगी। यह परीक्षा 27 जून तक चलेगी। इस संबंध में आयोग ने सूचना जारी कर दी है। बता दें कि CGPSC की होने वाली परीक्षा में इस बार 242 पदों पर भर्ती होगी। मुख्य परीक्षा के लिए इस बार 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

तारीख में बदलाव का कारण यह था कि मध्य प्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 और वन सेवा परीक्षा 2024 एक तारीख को आयोजित हो रही है। इसे लेकर कई अभ्यर्थियों ने सीजीपीएससी को आवेदन दिया था कि मेंस की तारीख में बदलाव किया जाये। इस संबंध में PSC ने सूचना जारी किया है। उसमें बताया गया है कि पूर्व में निर्धारित तारीख के अनुसार ही मुख्य परीक्षा होगी।

इस परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार के रिक्त पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा में 242 पदों पर भर्ती होगी। मुख्य परीक्षा के लिए 3 हजार 597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थी 24 जून से मेंस परीक्षा की परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 24 जून से शुरू होकर 27 जून तक होगी। परीक्षा में कुल सात पेपर होंगे।

24 जून को सुबह 9 से 12 बजे तक भाषा की परीक्षा होगी। दोपहर दो से पांच बजे तक निबंध का पेपर होगा। 25 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-1 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होगी। 26 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-3 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-4 की परीक्षा होगी। 27 जून को पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन-5 की परीक्षा होगी।

Search

Archives