महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर पर जांच के दौरान एक कार से 37 किलो 600 ग्राम चांदी जब्त किया है। मामले में कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चांदी की कीमत 23 लाख रुपए बताई जा रही है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सक्रिय हो गई है। प्रदेश की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी के तहत जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग व तलाशी कर रही है।
सोमवार को कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतरराज्यीय चेक पोस्ट टेमरीनाका (छग ओडिशा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी खरियार रोड ओडिशा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार को रोका। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में चांदी बरामद किया गया। कार सवार दो लोगों से पूछताछ में अपना नाम मो. इस्लाम 34 वर्ष निवासी संतोषी नगर गौसिया मंदिर के पीछे रायपुर व देवेन्द्र कुमार झारखरिया 32 वर्ष सत्यम विहार कालोनी रायपुर का रहने वाला बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से 37.600 किग्रा चांदी के जेवर बरामद किए। इसकी कुल कीमत करीब 23 लाख आंकी गई है। चांदी के आभूषण के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।