Home » 21 किलो गांजा और दो बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, चर्चित गांव के रहने वाले हैं आरोपी
छत्तीसगढ़

21 किलो गांजा और दो बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, चर्चित गांव के रहने वाले हैं आरोपी

बिलासपुर। जिले के सीपत थाना पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 21 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया है। आरोपियों से 2 बाइक भी बरामद किया गया है। इस कार्रवाई को मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने अंजाम दिया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि चार व्यक्ति नीले रंग की बाइक सीजी 10 एएल 3908 और एचएफ डिलक्स बाइक सीजी 10 एएन 4855 में प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखकर गतौरा की ओर से रॉक नहरपारा होते हुए मटियारी की ओर परिवहन कर रहे हैं। ग्राम रॉक नहरपार में मुखबीर के बजाए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, जो एनडीपीएस के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी विजेन्द्र शिकारी, सन्नु शिकारी, दिलेर सिसोदिया, भोला शिकारी सभी निवासी ग्राम मटियारी के कब्जे से चार प्लास्टि बोरी में रखा मादक पदार्थ 21,500 किलो ग्राम कीमत 220000 रूपए एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 बाइक कीमत 60 हजार सहित कुल 310,000 जप्त किया गया। आरोपियों को धारा 20 एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, सउनि धर्मेन्द्र यादव, युगल किशोर शर्मा, प्रआर उमाशंकर राठौर, कौशल प्रसाद, आर धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, विनोद केवट, दीपक साहू, मुकेश सूर्यवंशी की विशेष भूमिका रही।