बैकुंठपुर। कोरिया वनमंडल अंतर्गत बैकुंठपुर परिक्षेत्र के गांव सोंस में दो शावक सहित चार भालू सूखे कुएं में जा गिरे। सुबह उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण कुएं के नजदीक पहुंचे। उन्हें चार भालू कुएं के अंदर दिखाई पड़ा।
सूचना मिलते ही कोरिया वनमंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो, एसडीओ अखिलेश मिश्रा, रेंजर मौके पर पहुंचे। बड़ी मशक्कत बाद जेसीबी की मदद से भालुओं को कुएं से बाहर निकाला गया। भालुओं को जंगल में छोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि भालू का दल मूंगफली खाने के लिए आया हुआ था। कुएं में चारों ओर से दीवार नहीं थी। झाड़ियों के कारण कुआं नजर नहीं आया और दो शावक सहित चार भालू नीचे गिर गए। सुबह भालुओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण कुएं की तरफ दौड़े। कुछ ही देर में कुएं के समीप ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सभी भालू दुबककर कुएं के अंदर किनारे में दुबककर बैठे हुए थे।
एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने सबसे पहले कुएं में लंबे बांस डलवाए, लेकिन कोई सफलता नही ंमिली। कुएं में फल और अन्य वस्तुएं डाली गई, लेकिन भालुओं ने कोई हरकत नहीं की। अंत में डीएफओ द्वारा जेसीबी से भालुओं का रेस्क्यू करने के निर्देश दिए गए। जेसीबी से कुएं में एक सिरे की खुदाई की गई और रास्ता बनाया गया, ताकि सभी भालू आसानी से बाहर निकल सके। रास्ता साफ होने के बाद सभी भालू आसानी से बाहर निकल गए। बाहर निकलते ही जंगल की ओर चले गए। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।