महासमुंद। मार्केट में नकली नोट खपाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 44 हजार रूपए का नकली नोट बरामद किया है।
सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महासमुंद बस स्टैंड में नकली नोट खपाने के फिराक में कुछ युवकों द्वारा ग्राहक की तलाश की जा रही है। सूचना पर कोतवाली पुलिस व सायबर सेल टीम ने कार्यवाही करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 44 हजार रूपए नकली नोट बरामद किए हैं। पकड़े गए युवकों में रामलखन कैवर्त 47 वर्ष निवासी सड्डू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, पवन कुमार 43 वर्ष लाल निवासी बहादुर नगर वार्ड नंबर क्र. 20 के साथ ही एक अपचारी बालक शामिल हैं। ये सभी डोंगरगढ़ राजनांदगांव के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया वे 500 असली नोट के बदले 5000 रूपए नकली नोट देते हैं। इन आरोपियों ने अब तक 53 हजार नकली नोट को मार्केट में खपा देने और ओडिशा से नकली नोट लाने की बात कही। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नकली नोट खपाने वाले का पर्दाफाश होने से इनके गिरोह तक पहुंचने में मदद मिलेगी। आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
