Home » नकली गुड नाईट मास्किटो लिक्विड को मार्केट में खपाने वाले 4 दुकान संचालक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

नकली गुड नाईट मास्किटो लिक्विड को मार्केट में खपाने वाले 4 दुकान संचालक गिरफ्तार

दुर्ग। जिले की छावनी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए नकली गुड नाइट मास्किटो लिक्विड को मार्केट में खपाने वाले 4 दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नकली 830 नग गुड नाइट लिक्विड बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 63 हजार रूपए बताई जा रही है। चारों संचालकों पर 420 और कॉपीराइट का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
दरअसल छावनी पुलिस को इस बारे में शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरती ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे की दुकान से 230 नग रिफिल पैक, अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान की दुकान से 240 नग रिफिल पैक, जय स्टेटस के संचालक अमर बजाज की दुकान से 280 नग रिफिल पैक और बजरंग किराना स्टोर के संचालक महेश अग्रवाल की दुकान से 80 नग रिफिल पैक बरामद किया है, जिसकी कीमत 63 हजार 910 रूपए आंकी गई है।

Search

Archives